डिण्डौरी,रामसहाय मर्दन| पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अधिक से अधिक स्थाई वारंटियों/ गिरफ़्तारी वारंटियों की धड़ पकड़ हेतु अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने के आदेश के पालन में थाना प्रभारी कोतवाली नरेंद्र पॉल द्वारा कांबिंग गस्त में थाना कोतवाली से 3 अलग अलग टीम बनाई गई जिनके द्वारा 13 वारंटियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ! टीम में निरीक्षक नरेंद्र पॉल विपिन जोशी राकेश यादव अरुण पटेल जगदीश धूमकेती आर सतेंद्र डहेरिया प्र. आर. रोहित पटेल प्र. आर. कोदू जोगी प्र. आर. अमित पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही
बजाग में 4 स्थाई वारंट और 2 गिरफ्तारी वारंटियों को किया गया गिरफ्तार…
कार्रवाई किए जाने के आदेश के पालन में थाना प्रभारी बजाग मोहन सिंह धुर्वे द्वारा कांबिंग गस्त में थाना बजाग से 2 अलग अलग टीम बनाई गई जिनके द्वारा 4 स्थाई वारंट और 2 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए | माननीय न्यायालय से प्रकरण क्रमांक 08/16, 2017/14, 1834/15 धारा 294,323,506 ताहि में जारी स्थाई वारंटी राजेश मशराम पिता रामलाल उम्र 38 साल निवासी सड़वा छापर जो कि वर्ष 2014 से लगातार फरार था जिसके माननीय न्यालय से अलग अलग 3 प्रकरण में 3 स्थाई वारंट जारी हुए थे, एवम प्रकरण क्रमांक 1325/16 धारा 546,354,323, 506 ताहि में जारी स्थाई वारंटी संतोष कुमार पिता चैन सिंह उम्र 25 साल निवासी सरवाही, प्रकरण क्रमांक 352/22 धारा 294,323,506 ताहि में जारी गिरफ्तार वारंटी ओमप्रकाश पिता कालूराम उम्र 38 साल निवासी रहटा पकरी, और प्रकरण क्रमांक 1057/23 धारा 294,506 ताहि में जारी गिरफ्तार वारंटी पतिराम पनिका पिता ननशय उम्र 52 साल निवासी अंगरी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है! टीम में निरीक्षक मोहन धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक धनंजय साहू, प्रधान आरक्षक गुलाब, राघवेंद्र प्रवीण खंपरिया, लाल बहादुर एवं आरक्षक महेंद्र,पंकज एवम गोपनीय सैनिक दीपक की भूमिका सराहनीय रही।
Contents
डिण्डौरी,रामसहाय मर्दन| पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अधिक से अधिक स्थाई वारंटियों/ गिरफ़्तारी वारंटियों की धड़ पकड़ हेतु अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने के आदेश के पालन में थाना प्रभारी कोतवाली नरेंद्र पॉल द्वारा कांबिंग गस्त में थाना कोतवाली से 3 अलग अलग टीम बनाई गई जिनके द्वारा 13 वारंटियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ! टीम में निरीक्षक नरेंद्र पॉल विपिन जोशी राकेश यादव अरुण पटेल जगदीश धूमकेती आर सतेंद्र डहेरिया प्र. आर. रोहित पटेल प्र. आर. कोदू जोगी प्र. आर. अमित पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रहीबजाग में 4 स्थाई वारंट और 2 गिरफ्तारी वारंटियों को किया गया गिरफ्तार…कार्रवाई किए जाने के आदेश के पालन में थाना प्रभारी बजाग मोहन सिंह धुर्वे द्वारा कांबिंग गस्त में थाना बजाग से 2 अलग अलग टीम बनाई गई जिनके द्वारा 4 स्थाई वारंट और 2 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए | माननीय न्यायालय से प्रकरण क्रमांक 08/16, 2017/14, 1834/15 धारा 294,323,506 ताहि में जारी स्थाई वारंटी राजेश मशराम पिता रामलाल उम्र 38 साल निवासी सड़वा छापर जो कि वर्ष 2014 से लगातार फरार था जिसके माननीय न्यालय से अलग अलग 3 प्रकरण में 3 स्थाई वारंट जारी हुए थे, एवम प्रकरण क्रमांक 1325/16 धारा 546,354,323, 506 ताहि में जारी स्थाई वारंटी संतोष कुमार पिता चैन सिंह उम्र 25 साल निवासी सरवाही, प्रकरण क्रमांक 352/22 धारा 294,323,506 ताहि में जारी गिरफ्तार वारंटी ओमप्रकाश पिता कालूराम उम्र 38 साल निवासी रहटा पकरी, और प्रकरण क्रमांक 1057/23 धारा 294,506 ताहि में जारी गिरफ्तार वारंटी पतिराम पनिका पिता ननशय उम्र 52 साल निवासी अंगरी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है! टीम में निरीक्षक मोहन धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक धनंजय साहू, प्रधान आरक्षक गुलाब, राघवेंद्र प्रवीण खंपरिया, लाल बहादुर एवं आरक्षक महेंद्र,पंकज एवम गोपनीय सैनिक दीपक की भूमिका सराहनीय रही।थाना गाड़ासरई पुलिस द्वारा दो अलग—अलग जुआ फड़ो पर कार्रवाई ! नगदी सहित 05 साल से फरार स्थाई/गिरफ्तारी वारन्टी को किया गिरफ्तार…इसी क्रम में थाना प्रभारी गाड़ासरई द्वारा अलग— अलग टीम गठित कर तास के 52 पत्तों पर रुपये पैसो से हारजीत का दाव लगाते पाए गए दो अलग- अलग जूआ फड़ो लुटिटोला व भलखोहा में कुल 08 आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुते नगदी 2370 रुपये जप्त कर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लम्बी अवधि से फरार चल रहे अधिक से अधिक स्थाई वारंटियों की धड़पकड़ हेतु अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने के आदेश के पालन में थाना प्रभारी गाड़ासरई द्वारा कार्ययोजना बनाकर कांबिंग गस्त के दौरान 05 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारन्टी राकेश परस्ते पिता भगत सिंह परस्ते निवासी भुसन्डा थाना गाड़ासरई के माननीय न्यायालय के द्वारा पृथक पृथक प्रकरणों में जारी 02 स्थायी वारंट व 01 गिरफ्तारी वारंट को एवं माननीय न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारन्टी विकेश उर्फ विक्का पिता बैसाखू बनवासी निवासी सुकलपुरा थाना गाड़ासरई की तामीली कराई जाकर सम्बन्धित न्यायालय पेश किया गया। जिसमे थाना प्रभारी निरी दुर्गा प्रसाद नगपुरे, सउनि सेख आजाद, सउनि बालमुकुंद चौरसिया, सउनि संतोष रजक, प्र आर 98 पंकज, प्र आर 12 रविन्द्र, प्र आर 81 हरनाम सिंह, प्र आर 206 सिधु सिंह, प्र आर 128 शंकरलाल, आर 417 राजा, आर 352 आशीष, आर 21 धनन्जय, आर 420 कल्याण, आर 93 मुकेश की भूमिका सराहनीय रही।