डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन में एवं शअति.पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग डिण्डौरी के. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नरेंद्र पॉल के द्वारा कोरेक्स ड्रग्स का परिवहन करते पाये आरोपियो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु टीम गठन कर स्वंय की उपस्थिति व गठित टीम के सहयोग से मुखबिर द्वारा बताये मार्ग पर त्वरित तत्परता से रेड कार्यवाही करने हेतु कस्बा डिण्डौरी मेन रोड में नाकाबंदी कर रेड कार्यवाही करते हुये चार पहिया मारुती सुजुकी इको वाहन क्रंमाक mp20zg9182 में 03 कार्टून में कोरेक्स ड्रग्स परिवहन करते पाये।
आरोपी 1.राधे धुर्वे उम्र 33 वर्ष निवासी अमठेरा थाना शहपुरा जिला डिंडोरी एवं अन्य 03 आरोपी सभी निवासी ग्राम करोंदी थाना शहपुरा के विरूध्द 8/21 NDPS act 18(c)ओषधी और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं की विभिन्न धाराओ के तहत अपराध पंजीबध्द कर 300 सीसी 100 ml कीमती 58500 एवं चार पहिया वाहन कीमती 300000 कुल कीमती 358500 जप्त कर वैधानिक आवश्यक कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.नरेंद्र पॉल उपनिरी. राजेंद्र हरदहा asi. विपिन जोशी प्र.आर.171 अमित पांडे चा.आर 199 प्रेम प्रकाश (डेविड)की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Contents
डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन में एवं शअति.पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग डिण्डौरी के. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नरेंद्र पॉल के द्वारा कोरेक्स ड्रग्स का परिवहन करते पाये आरोपियो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु टीम गठन कर स्वंय की उपस्थिति व गठित टीम के सहयोग से मुखबिर द्वारा बताये मार्ग पर त्वरित तत्परता से रेड कार्यवाही करने हेतु कस्बा डिण्डौरी मेन रोड में नाकाबंदी कर रेड कार्यवाही करते हुये चार पहिया मारुती सुजुकी इको वाहन क्रंमाक mp20zg9182 में 03 कार्टून में कोरेक्स ड्रग्स परिवहन करते पाये।आरोपी 1.राधे धुर्वे उम्र 33 वर्ष निवासी अमठेरा थाना शहपुरा जिला डिंडोरी एवं अन्य 03 आरोपी सभी निवासी ग्राम करोंदी थाना शहपुरा के विरूध्द 8/21 NDPS act 18(c)ओषधी और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं की विभिन्न धाराओ के तहत अपराध पंजीबध्द कर 300 सीसी 100 ml कीमती 58500 एवं चार पहिया वाहन कीमती 300000 कुल कीमती 358500 जप्त कर वैधानिक आवश्यक कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.नरेंद्र पॉल उपनिरी. राजेंद्र हरदहा asi. विपिन जोशी प्र.आर.171 अमित पांडे चा.आर 199 प्रेम प्रकाश (डेविड)की महत्वपूर्ण भूमिका रही।