◆ विकास खंड अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदपुर के ग्राम पड़रिया रैयत का मामला:-
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जिले के अमरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदपुर में लगाए जा रहे क्रेशर विरोध करते हुए कलेक्टर से शिकायत कर रोक लगाने की मांग की है। दी गई शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत चांदपुर के भूमिहीन आदिवासियों को भूमि आवंटित की गई भूमि जिसका खसरा नं. 34/4 सोनवानी पति नेहरा 34/6/1.वादी पिता गुहारा 34/6/2 वनवाली पिता गुहरा 34/7 सुंदर लाल है जिसे उक्त ग्रामीणों के द्वारा शैलेंद्र कुमार कुशवाहा जिला गुना (मध्य प्रदेश) को 15 से 20 सालों के लिए लीज में दे दिया गया है। जहां पर शैलेश कुमार कुशवाहा के द्वारा क्रेसर लगाया जा रहा है। शिकायत करने आए ग्राम पड़रिया रैयत के ग्रामीणों ने जानकारी में बताया कि उक्त भूमि जो ग्राम पंचायत चांदपुर के ग्रामीणों ने लीज दिया है वह ग्राम पड़रिया रैयत भर्रा टोला से 50 मीटर के अंदर है। जहां पर ग्राम पड़रिया के ग्रामीणों के द्वारा मछली पालन तालाब जिसमें 50 हजार रुपये की लागत लगा जा चुका है और वही पास में जी.एस. प्राथमिक शाला स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र व एफ.सी. आई. गोदाम और सोसाइटी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे स्थान पर क्रेशर लगने से धूल और शोर-गुल से अनेक प्रकार की बीमारियों से स्थानीय ग्रामीणों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। शिकायत करने आए ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय से क्रेशर से भविष्य में होने वाली समस्याओं के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य और पढ़ाई में नुकसान होने का हवाला देते हुए क्रेशर लगाए जाने पर रोक लगाने की मांग की हैं।