डिंडौरी,रामसहाय मर्दन | जिले के खंड स्तरीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास से गायब दो छात्राओ के मामले में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डिण्डौरी से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास की दो छात्राएं अधिक्षिका की बिना अनुमति के छात्रावास से दुकान से सामान खरीदने हेतु बता कर चली गई किन्तु दोनों छात्राएं छात्रावास में वापस नहीं आने से संबंधित अधीक्षिका द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने में विलम्ब करने पर सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डिंडौरी के द्वारा छात्रावास अधीक्षिका को निलंबित कर दिया है।
ये रहा पूरा मामला….
जिले में विगत दिनों कन्या छात्रावास से दो छात्राओं की गायब होने की सूचना मिलने पर जिले में उथल पुथल मचा हुआ है। गौरतलब यह कि सरकारी कार्ययालों से घिरे आदिवासी सीनियर खंड स्तरीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास का मामला है, जहां से विगत दिनांक 29 जनवरी की सुबह 07 बजे दुकान जाने के नाम से दोनों छात्राएं निकलीं थीं, जो दोबारा छात्रावास वापस नहीं लौटी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्राओं को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका है। बड़ी बात यह कि छात्रावास से छात्राओ की गायब होने की सूचना छात्रावास अधीक्षिका ने कोतवाली थाने में 48घंटे बाद दी है। जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस गायब दोनों छात्राओं की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक छात्रा 10 वीं और दूसरी छात्रा 12 वीं की पढ़ाई कर रहीं है। जो 29 जनवरी 2024 की सुबह 7 बजे दुकान जाने के नाम से निकली थी, लेकिन दोनों दोबारा वापस नहीं लौटी हैं। मुद्दे की बात यह है कि उक्त पूरे मामले में छात्रावास की अधिक्षिका ने 48 घण्टे बीत जाने के बाद कोतवाली को लिखित शिकायत किया गया। जिस पर सहायक आयुक्त जनजाति कार्यालय विभाग डिंडौरी के द्वारा छात्रों की गायब होने की जानकारी में विलंब कराने पर छात्रावास अधीक्षिका को निलंवित कर दिया गया है।