डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| पुलिस मुख्यालय महिला शाखा भोपाल द्वारा बालकों एवं पुरुषों को महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक पूर्वाग्रह मुक्त सकरात्मक व्यवहार विकसित करने हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन ” अभिमन्यु ” अभियान को पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डिंडोरी के निर्देशन में थाना करंजिया प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पेंद्रो व थाना स्टाफ के द्वारा आज दिनांक 19/06/2023 को खन्नात तिराहा”अभिमन्यु” शुभंकर कटआउट लगाकर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें आप-पास के आने जाने वाले आमजनो, यात्रियों के द्वारा उत्साह के साथ हिस्सा लेते हुये बालिका/महिलाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करने व विकसित समाज के निर्माण हेतु महिला एवं पुरुषों की सहभागिता एवं महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने एवं पुरुषों को महिलाओं के प्रति जागरूक, संवेदनशील व सकारात्मक व्यवहार विकसित करने व समाज में व्याप्त नशा, दहेज प्रथा, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंग भेद, जैसी कुरीतियों को महाभारत के अभिमन्यु के समान चक्रव्यूह को तोड़ूंने, पूर्वाग्रह मुक्त समाज का निर्माण करने व महिलाओ के साथ बराबर का व्यवहार करने की शपथ ली गई एवं स्वच्छ समाज का निर्माण करते हुये पुलिस स्टाफ व “अभिमन्यु” शुभंकर कट आउट के साथ सेल्फी ली गयी।