Breaking NewsDindoriMPSidelook Special ReportTop News

(डिंडौरी) खबर का असर: ग्राम पंचायत प्रेमपुर सीसी सड़क की जांच करने पहुंचे सीईओ कहा:— सड़क निर्माण मानक विहीन सरपंच,सचिव को जारी करेंगे नोटिस….

डिंडौरी, रामसहाय मर्दन|जिले के जनपद पंचायत समनापुर के ग्राम पंचायत प्रेमपुर के सरपंच सचिव के द्वारा मापदंड को दरकिनार कर सीसी सड़क का घटिया निर्माण कराया गया है। बताया गया कि 15 वित्त योजना के तहत लगभग 3 लाख रु की लागत सीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। जो कि सीसी सड़क की मोटाई 8 इंच होनी चाहिए,लेकिन सरपंच सचिव के द्वारा मनमानी पूर्वक 4 से 5 इंच ही कराए है।

बता दें कि मामले को लेकर साईड लुक न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था,उसके बाद जनपद पंचायत सीईओ सीपी साकेत ने खबर पर संज्ञान लेकर रविवार को जांच की है।सीईओ सीपी साकेत ने कहा कि सीसी सड़क में अनिमित्ताएँ की जानकारी मिली थी,सीसी सड़क की जांच की गई है,सीसी सड़क में बेस नही बनाया गया है,20 एमएम की गिट्टी से सड़क निर्माण कराया गया है। कई स्थानों में 4 से 5 इंच की मोटाई है। मामले को लेकर सरपंच – सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।

मापदंड को दरकिनार कर कराया गया सड़क निर्माण…..

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत प्रेमपुर के ठाकुर टोला में शंकर के घर से रमेश के घर तक एक साल पहले सीसी सड़क निर्माण कराया गया है। बताया गया कि सीसी सड़क का निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है,जिसके चलते सीसी सड़क जर्जर हो रही है। वहीं सड़क की मोटाई 8 इंच करना था लेकिन 8 इंच की जगह 4 इंच में ही सड़क बनाकर पूर्ण कर दिया गया है।

घटिया सामग्री से सड़क का निर्माण कराने का आरोप….

ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत सरपंच रूकमणी बाई परस्ते, सचिव देवसिंह ठाकुर की मिलीभगत से स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सीसी सड़क का निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री से किया गया है। सीसी सड़क में मिट्टी युक्त बजरी वाली गिट्टी, रेत का उपयोग करके पूरी तरह घटिया निर्माण कराया गया है, निर्धारित मापदंडों के अनुसार सीसी सड़क 08 इंच मोटी होनी चाहिए लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा मापदंडों को दरकिनार करते हुए 04 इंच गिट्टी की ढलाई किया गया है, जिसके चलते कुछ ही माह में लाखों की लागत से बने सीसी सड़क पहली बारिश में धुलकर उखडने लगी है।

Back to top button