◆ जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम रहंगी एवं बहेरा माल मामला:-
(रामसहाय मर्दन)डिंडौरी| जिले के समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम रहंगी और बेहरा माल के दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय से जिम्मेदारों के द्वारा खाद्यान्न न देने की शिकायत है। ग्रामीणों के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र में अंकित किया गया है कि ग्राम रहंगी और बहेरा माल के ग्रामीणों को मई माह का पीडीएस खाद्यान्न का 50% दिया गया है और जून एवं जुलाई माह का खाद्यान्न नहीं दिया गया है। वही ग्रामीणों का कहना है अधिकारियों के कहने पर विक्रेता के द्वारा एक माह का खाद्यान्न देने के बोल रहा है। जून माह का फिंगर प्रिंट मशीन में नहीं हुआ है जिस कारण आप को राशन नहीं मिलेगा विक्रेता के द्वारा कहा जा रहा है। राशन न मिलने से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय से मई माह का बचा हुआ राशन एवं जून और जुलाई माह का पूरा खाद्यान्न दिलाए जाने की मांग की हैं।