चैत्र नवरात्रि रामनवमी के पावन पर्व के अवसर पर खेरमाता मंदिर में देवी जागरण में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब….
डिंडौरी/शहपुरा| विकासखंड अंतर्गत मानिकपुर गांव में चैत्र नवरात्रि/रामनवमी के पावन पर्व के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खेर माता मंदिर मानिकपुर समिति के तत्वधान में विशाल देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है समिति द्वारा बताया गया कि लगातार बरसो से खेरमाता मंदिर प्रांगण में माता रानी के दरबार में श्रीमद् देवी महापुराण कथा प्रवचन का आयोजन किया गया है,नौवें दिन देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके चलते इस वर्ष भी जबलपुर के कलाकारों द्वारा भजन प्रवक्ता गायक संजू सूर्यवंशी,गायिका संगीता चौहान, के द्वारा रंगारंग एक से बढ़कर एक माता रानी के अनेक जस और भजनों की प्रस्तुति अपनी मधुर आवाज के साथ बिखेरा वही बड़े हर्षोल्लास और मौज मस्ती के साथ माता रानी के जगराता में अपनी हाजिरी लगाई और जमकर नृत्य, भजन प्रवक्ता संजू सूर्यवंशी,गायिका संगीता चौहान,ने अपने एल्बम के प्रसिद्ध भजनों को मुख्य भजन कितनी देर लगेगी मां तेरे अवतार में आदि अनेक धार्मिक भजनों की मनमोहक प्रस्तुति को पेश कर लोगों को भाव विभोर कर दिया मानिकपुर देवी जागरण कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर शहपुरा पुलिस बल तैनात रहा,अनेक लोगों ने इस देवी जागरण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी।भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
भक्ति भाव से विसर्जित हुये माता के जवारे उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब….
वही मानिकपुर 9 दिन की नवरात्रि के उपरांत माता के जवारे और श्रीमद् देवी महापुराण कथा का समापन बड़े ही भक्ति भाव से विसर्जन किए गए खेरमाता मंदिर में 91 जवारे दुर्गा मंदिर मैं 55 जवारे कलश का शुक्रवार को बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर स्थानीय नदी,तालाब में जवारे का विसर्जन किया गया। बताया गया है कि प्रतिवर्ष अनुसार मानिकपुर के दुर्गा मंदिर खेरमाता मंदिर में चैत्र नवरात्र पर पूरे विधि विधान से कलश स्थापित किए गए थे, जहां पर शुक्रवार को चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां का विशेष सिंगार कर पूजा अर्चना की गई, इसके पश्चात महिलाओं को क्रमबद्ध तरीके से बैठाया गया और कलशो महिलाओं को वितरित किया गया उपरांत नंगे पैर महिलाएं सिर पर कलश धारण किए चल रही थी वही जोत जवारे विसर्जन में भक्ति भाव का उल्लास छाया रहा इससे महिलाओं ने कलश के साथ दुर्गा मंदिर और खेरमाता मंदिर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान श्रद्धालु हर हर महादेव, जय जय श्री राम ग्रामीणों में सदभावना हो विश्व का कल्याण हो आदि जय कारे से क्षेत्र में गुंजयमान हो उठा। जवारे विसर्जन को लेकर शहपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दहिया की टीम सुरक्षा को लेकर जगह जगह पुलिस बल तैनात रहा श्रीमद् देवी महापुराण कथा का समापन व जवारे का विसर्जन किया गया इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Contents
डिंडौरी/शहपुरा| विकासखंड अंतर्गत मानिकपुर गांव में चैत्र नवरात्रि/रामनवमी के पावन पर्व के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खेर माता मंदिर मानिकपुर समिति के तत्वधान में विशाल देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है समिति द्वारा बताया गया कि लगातार बरसो से खेरमाता मंदिर प्रांगण में माता रानी के दरबार में श्रीमद् देवी महापुराण कथा प्रवचन का आयोजन किया गया है,नौवें दिन देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके चलते इस वर्ष भी जबलपुर के कलाकारों द्वारा भजन प्रवक्ता गायक संजू सूर्यवंशी,गायिका संगीता चौहान, के द्वारा रंगारंग एक से बढ़कर एक माता रानी के अनेक जस और भजनों की प्रस्तुति अपनी मधुर आवाज के साथ बिखेरा वही बड़े हर्षोल्लास और मौज मस्ती के साथ माता रानी के जगराता में अपनी हाजिरी लगाई और जमकर नृत्य, भजन प्रवक्ता संजू सूर्यवंशी,गायिका संगीता चौहान,ने अपने एल्बम के प्रसिद्ध भजनों को मुख्य भजन कितनी देर लगेगी मां तेरे अवतार में आदि अनेक धार्मिक भजनों की मनमोहक प्रस्तुति को पेश कर लोगों को भाव विभोर कर दिया मानिकपुर देवी जागरण कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर शहपुरा पुलिस बल तैनात रहा,अनेक लोगों ने इस देवी जागरण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी।भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गयाभक्ति भाव से विसर्जित हुये माता के जवारे उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब….वही मानिकपुर 9 दिन की नवरात्रि के उपरांत माता के जवारे और श्रीमद् देवी महापुराण कथा का समापन बड़े ही भक्ति भाव से विसर्जन किए गए खेरमाता मंदिर में 91 जवारे दुर्गा मंदिर मैं 55 जवारे कलश का शुक्रवार को बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर स्थानीय नदी,तालाब में जवारे का विसर्जन किया गया। बताया गया है कि प्रतिवर्ष अनुसार मानिकपुर के दुर्गा मंदिर खेरमाता मंदिर में चैत्र नवरात्र पर पूरे विधि विधान से कलश स्थापित किए गए थे, जहां पर शुक्रवार को चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां का विशेष सिंगार कर पूजा अर्चना की गई, इसके पश्चात महिलाओं को क्रमबद्ध तरीके से बैठाया गया और कलशो महिलाओं को वितरित किया गया उपरांत नंगे पैर महिलाएं सिर पर कलश धारण किए चल रही थी वही जोत जवारे विसर्जन में भक्ति भाव का उल्लास छाया रहा इससे महिलाओं ने कलश के साथ दुर्गा मंदिर और खेरमाता मंदिर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान श्रद्धालु हर हर महादेव, जय जय श्री राम ग्रामीणों में सदभावना हो विश्व का कल्याण हो आदि जय कारे से क्षेत्र में गुंजयमान हो उठा। जवारे विसर्जन को लेकर शहपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दहिया की टीम सुरक्षा को लेकर जगह जगह पुलिस बल तैनात रहा श्रीमद् देवी महापुराण कथा का समापन व जवारे का विसर्जन किया गया इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।