डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखंडों में गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ, के जयकारो के साथ श्री गणेश को विदाई दी गई। वही शहपुरा विकासखंड अंतर्गत मानिकपुर गांव में 10 दिनों तक चले गणेश चतुर्थी उत्सव का गुरुवार को समापन हुआ अनंत चतुर्दशी के दिन श्री गणेश विसर्जन धूमधाम के बीच भक्तों ने प्रतिमा स्थापित स्थान से बजे गाजे ढोल और डीजे के धुन के साथ जयकारे लगाते हुए कुंड में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। गणपति बप्पा मोरिया,अगले बरस तू जल्दी आ, गणपति अपने धाम चले कैसे हमको चैन मिलेगा गोरा के लाल गणराज चले अगले बरस फिर आने को जैसे गीतों के साथ मानिकपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने गुरुवार को श्री गणपति को विदाई दी।