◆ मूर्तिकार दे रहे श्रीगणेश प्रतिमाओं को अंतिम आकार श्रद्धालुओं में भी भारी उत्साह:–
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन) जिलेभर में गणेशोत्सव की तैयारियां आरंभ हो गई हैं धार्मिक अनुष्ठान के साथ भगवान श्री गणेश की आराधना में जिले भर के श्रद्धालु धर्म लाभ लेंगे। बता दे कि आगामी 31 अगस्त से गणेश उत्सव की धूम रहेगी। जिसके चलते जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में झांकियां सजाई जाती हैं। विशाल पंडालों में भगवान श्रीगणेश के भव्य प्रतिमाएं सजाने की व्यवस्था में जुटे हैं। वही इनदिनों जिले के सभी मूर्तिकार जो आकर्षक आकृति देकर प्रतिमाओं के निर्माण में जुटे हैं। जिनमें जिले के मूर्तिकार स्वर्गीय मिट्ठू चक्रवर्ती के पुत्र प्रकाश चक्रवर्ती अपनी पूरी परिवार के साथ मूर्ति निर्माण करने में जुटे हैं। इनके द्वारा बनाई गई प्रतिमा की विशेषताएं भी सामने आई हैं, शहर के अनेक भागों में धार्मिक आयोजनों में प्रकाश चक्रवर्ती के द्वारा बनाए गए भगवान के प्रतिमा स्थापना किया जाता है। कुछ ही दिनों में भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं सज -धज कर झांकी के पंडालों में सजाई जाने के लिए प्रस्थान करेंगे, तो इसी के साथ नवदुर्गा उत्सव को देखते हुए भी बड़े स्तर पर मां दुर्गा प्रतिमा निर्माण कार्य भी आरंभ कर किए गए हैं।
◆ मिट्टी से बनाई जा रही श्रीगणेश प्रतिमाएं:-
Contents
◆ मूर्तिकार दे रहे श्रीगणेश प्रतिमाओं को अंतिम आकार श्रद्धालुओं में भी भारी उत्साह:–डिंडौरी(रामसहाय मर्दन) जिलेभर में गणेशोत्सव की तैयारियां आरंभ हो गई हैं धार्मिक अनुष्ठान के साथ भगवान श्री गणेश की आराधना में जिले भर के श्रद्धालु धर्म लाभ लेंगे। बता दे कि आगामी 31 अगस्त से गणेश उत्सव की धूम रहेगी। जिसके चलते जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में झांकियां सजाई जाती हैं। विशाल पंडालों में भगवान श्रीगणेश के भव्य प्रतिमाएं सजाने की व्यवस्था में जुटे हैं। वही इनदिनों जिले के सभी मूर्तिकार जो आकर्षक आकृति देकर प्रतिमाओं के निर्माण में जुटे हैं। जिनमें जिले के मूर्तिकार स्वर्गीय मिट्ठू चक्रवर्ती के पुत्र प्रकाश चक्रवर्ती अपनी पूरी परिवार के साथ मूर्ति निर्माण करने में जुटे हैं। इनके द्वारा बनाई गई प्रतिमा की विशेषताएं भी सामने आई हैं, शहर के अनेक भागों में धार्मिक आयोजनों में प्रकाश चक्रवर्ती के द्वारा बनाए गए भगवान के प्रतिमा स्थापना किया जाता है। कुछ ही दिनों में भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं सज -धज कर झांकी के पंडालों में सजाई जाने के लिए प्रस्थान करेंगे, तो इसी के साथ नवदुर्गा उत्सव को देखते हुए भी बड़े स्तर पर मां दुर्गा प्रतिमा निर्माण कार्य भी आरंभ कर किए गए हैं।◆ मिट्टी से बनाई जा रही श्रीगणेश प्रतिमाएं:-मूर्तिकार प्रकाश चक्रवर्ती का कहना है कि भगवान की प्रतिमा आकर्षक व सजावट में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाती। मूर्तियों के निर्माण के लिए मंडला से मिट्टी लाई जा रही है जिसकी निर्माण से प्रतिमा मैं सुंदर के साथ आकर्षण बढ़ जाता है,मूर्तिकर अपनी प्रतिमाओं के निर्माण में सुंदर कलाकृति अच्छा बनाने के लिए पीओपी का उपयोग न कर सिर्फ मिट्टी के अतिरिक्त रुई, सुतली कागज, धान की पैरा का उपयोग करते है।