डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाढ़ासरई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बजाग में दिवंगत की पत्नी से चिकित्सालय का बिस्तर साफ कराया जाना पाया गया है। जिस पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए सीएमएचओ डॉ रमेश मरावी ने उक्त आपत्तिजनक/अमानवीय घटना के लिये जिम्मेदार जवाबदेह अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का आदेश जारी किया। जिसके अनुसार चिकित्सा अधिकारी डा० चन्द्रशेखर सिंह को अन्य आगामी आदेश तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजिया में संलग्न कार्य करने के लिए आदेशित किया है, इस दौरान वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजिया मे मुख्यालय बनाकर निवास करते हुये पदीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे ।
पूर्व में प्रकाशित खबर
नर्सिंग ऑफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाडासरई श्रीमति राजकुमारी मरकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया,निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडोरी निर्धारित किया गया है। आया श्रीमति छोटी बाई ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया,इस दौरान इनका मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिण्डौरी निर्धारित किया गया है।