विकास कार्यों का कलेक्टर विकास मिश्रा ने किया औचक निरीक्षण….
डिण्डौरी,रामसहाय मर्दन| कलेक्टर विकास मिश्रा ने नगर के विभिन्न विकास कार्यों औचक निरीक्षण कर विकास कार्यों की गहन समीक्षा की तथा मौके पर ही संबंधित नगर परिषद अमले को निर्देश दिय गये आज सबसे पहले अंवती बाई चौराहे पर बनने वाले श्रमिक शेड तथा जिला चिकित्सालय में प्रस्तावित रैन बसेरा के स्थलों का निरीक्षण कर निर्देशित किया गया कि आचार संहिता समाप्त होने के पहले उक्त कार्यों से संबंधित सभी कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये तथा आचार संहिता समाप्त होते ही टेण्डर लगा दिये जावे इसके साथ ही गल्ला गोदाम में पुराने जीर्ण-शीर्ण ढांचे को तत्काल हटाने एवं वहाँ पर चौपाटी का निर्माण कराये जाने की कार्यवाही शुरू करने के लिए तथा संजीवनी क्लिनिक एवं बिरसामुण्डा स्टेडियम जाने वाले मार्ग को 15 दिवस में पूर्ण करने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया।
नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण,बकाया संपत्तिकर एवं जलकर की वसूली कड़ाई से करने के लिये निर्देश दिये गये तथा बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये तथा संजीवनी क्लीनिक एवं कांजी हाउस के सामने नगर परिषद की भूमि पर चाहर दीवारी बनवाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही तत्काल करने के निर्देश दिये। आज निरीक्षण के समय तहसीलदार विश्नोई, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सत्येन्द्र सिंह शालवार, सहायक यंत्री अशोक दीक्षित, उपयंत्री अशोक यादव आदि उपस्थित रहें।