डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा व अति. पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना गाडासरई निरीक्षक वेदराम हनोते, सउनि सहिबा सिंह, सउनि विश्वास, सउनि शैलेश, प्रआर 351 प्रवीण खम्परिया, प्रआर 38 दादूराम, प्रआर 107 गोविंद, आर 352 आषीष लांजेवार, आर 23 राजेन्द्र मार्को, आर 93 मुकेश, आर 388 सतेन्द्र, ग्रारसस सुभाष मरावी के द्वारा दिनांक 15-16 मार्च 2023 की दरम्यान रात्रि अवैध भैंस-पड़ा के परिवहन सबंधी सूचना प्राप्त होने पर त्वरित तत्परता से कार्यवाही करते हुये LPT 407 सफेद रंग के कंटेनर वाहन क्रमांक MP09GF1518 में अपर्याप्त जगह में क्रूरतापूर्वक ठुस-ठुस कर भरकर, बांधकर, बिना चारापानी के कृषि योग्य पड़ा व भैस को वध करने के उद्देश्य से बुचड़ खाना लेकर जा रहे आरोपी चालक सुलतान शेख पिता शेख मेहमूद उम्र 35 वर्ष निवासी शास्त्री वार्ड, मंण्डी मदार टेकरी थाना हनुमानताल, जबलपुर व उसके साथी कलीम के विरूध्द कार्यवाही करते हुये अपराध क्रमांक 90/2023 धारा 11(घ) पशु क्रुरता निवारण अधिनियम एवं 6(क),10,11 म.प्र. कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम व 66/192(A), 132/177(1) मो0व्ही0 एक्ट का पंजीबध्द कर कंटेनर वाहन मे क्रूरतापूर्वक लोड 04 नग भैंस व 06 नग पड़ा, कुल 10 नग मवेशियों, कीमती लगभग 02 लाख रूपये को मय कंटेनर वाहन के जप्त कर, जप्तशुदा मवेशियों को कांजीहाउस डिण्डौरी मे सुरक्षार्थ रखाया जाकर आरोपी सुलतान शेख को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय डिण्डौरी पेश किया गया। जिसमें सहआरोपी कलीम पुलिस को कार्यवाही हेतु खड़ा देखकर मौके वाहन से फरार है जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जायेगा।