जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम लदवानी के भदरा टोला स्टाप डैम का मामला-
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन। विगत दिनों जिले के जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत लदवानी में स्टाप डैम निर्माण में ग्राम पंचायत सचिव यतेंद्र ठाकुर, रोजगार सहायक गयादीन यादव और उपयंत्री अरूण भगत्या के द्वारा मिलीभगत कर गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य कराने का मामला साईड लुक समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। उक्त मामले के संबंध में जनपद पंचायत समनापुर के अधिकारियों को अवगत कराया गया था। जहां उक्त स्टाप डैम निर्माण मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जनपद पंचायत समनापुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीपी साकेत ने ग्राम पंचायत लदवानी के सचिव यतेंद्र ठाकुर, रोजगार सहायक गयादीन यादव और उपयंत्री अरुण कुमार भगत्या को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही नोटिस का संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिलने पर मामले को उच्च अधिकारियों को भेज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
ये रहा पूरा मामला…
दरअसल ऐसा ही मामला जनपद पंचायत समनापुर के ग्राम पंचायत लदवानी के भदरा टोला नाला में लगभग 14.98 लाख रू. की लागत से स्टाप डैम निर्माण कार्य काराया जा रहा है। जहां ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सरपंच दयावती, सचिव यतेंद्र ठाकुर, रोजगार सहायक गयादीन यादव और उपयंत्री अरूण भगत्या के द्वारा स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचाने के मंशा से अपने चहेते ठेकेदार के द्वारा डस्ट युक्त गिट्टी और घटिया मिट्टी वाली रेत सामग्री से पूरी तरह गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य करवाया जा रहा हैं। बता दे कि जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत लदवानी के भदरा टोला नाला में ग्राम पंचायत के द्वारा लगभग 14.98 लाख रू. की लागत से स्टाप डैम निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जहां निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सरपंच दयावती, सचिव यतेंद्र ठाकुर , रोजगार सहायक गयादीन यादव और उपयंत्री अरूण भगत्या के चहेते ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण साम्रगी रेत मिट्टी युक्त और 20 एमएम गिट्टी में डस्ट और धूल मिला हुआ है, जिससे लाखों रू. लागत से स्टाप डैम का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है,जो पूरी तरह गुणवत्ताविहीन निर्माण प्रतीत हो रहा हैं। साथ ही मसाले का मिश्रण भी उचित मात्रा में नहीं किया जा रहा हैं। जिससे बेस मजबूत नहीं बने से आने वाले समय में पानी लीकेज होने की संभावना है। गौरतलब है यह कि उक्त निर्माण कार्य को लेकर उपयंत्री अरूण भगत्या से बात की गई तो उपयंत्री साहब ने कहा स्टाप डैम का निर्माण कार्य मेरे में निगरानी में चल रहा है ,इस से एक बात साफ हो जाती है कि कीचड़ और पानी के ऊपर बेस उपयंत्री साहब के इशारे में ही डाला जा रहा है। जिससे अंदाजा लगा जा सकता है कि जिन्हे स्टाप डैम निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है वे स्वंय घटिया निर्माण कार्य करा रहें हैं। सरपंच,सचिव और रोजगार सहायक की मनमानी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होना लाजमी है। क्योंकि जिन विभागीय उपयंत्री को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने की जिम्मेदारी दी गई है, वही पैसे की चमक के आगे नतमस्तक हो कर घटिया निर्माण को सही ठहराया रहे है।
Contents
जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम लदवानी के भदरा टोला स्टाप डैम का मामला-डिंडौरी,रामसहाय मर्दन। विगत दिनों जिले के जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत लदवानी में स्टाप डैम निर्माण में ग्राम पंचायत सचिव यतेंद्र ठाकुर, रोजगार सहायक गयादीन यादव और उपयंत्री अरूण भगत्या के द्वारा मिलीभगत कर गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य कराने का मामला साईड लुक समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। उक्त मामले के संबंध में जनपद पंचायत समनापुर के अधिकारियों को अवगत कराया गया था। जहां उक्त स्टाप डैम निर्माण मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जनपद पंचायत समनापुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीपी साकेत ने ग्राम पंचायत लदवानी के सचिव यतेंद्र ठाकुर, रोजगार सहायक गयादीन यादव और उपयंत्री अरुण कुमार भगत्या को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही नोटिस का संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिलने पर मामले को उच्च अधिकारियों को भेज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।ये रहा पूरा मामला…दरअसल ऐसा ही मामला जनपद पंचायत समनापुर के ग्राम पंचायत लदवानी के भदरा टोला नाला में लगभग 14.98 लाख रू. की लागत से स्टाप डैम निर्माण कार्य काराया जा रहा है। जहां ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सरपंच दयावती, सचिव यतेंद्र ठाकुर, रोजगार सहायक गयादीन यादव और उपयंत्री अरूण भगत्या के द्वारा स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचाने के मंशा से अपने चहेते ठेकेदार के द्वारा डस्ट युक्त गिट्टी और घटिया मिट्टी वाली रेत सामग्री से पूरी तरह गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य करवाया जा रहा हैं। बता दे कि जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत लदवानी के भदरा टोला नाला में ग्राम पंचायत के द्वारा लगभग 14.98 लाख रू. की लागत से स्टाप डैम निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जहां निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सरपंच दयावती, सचिव यतेंद्र ठाकुर , रोजगार सहायक गयादीन यादव और उपयंत्री अरूण भगत्या के चहेते ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण साम्रगी रेत मिट्टी युक्त और 20 एमएम गिट्टी में डस्ट और धूल मिला हुआ है, जिससे लाखों रू. लागत से स्टाप डैम का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है,जो पूरी तरह गुणवत्ताविहीन निर्माण प्रतीत हो रहा हैं। साथ ही मसाले का मिश्रण भी उचित मात्रा में नहीं किया जा रहा हैं। जिससे बेस मजबूत नहीं बने से आने वाले समय में पानी लीकेज होने की संभावना है। गौरतलब है यह कि उक्त निर्माण कार्य को लेकर उपयंत्री अरूण भगत्या से बात की गई तो उपयंत्री साहब ने कहा स्टाप डैम का निर्माण कार्य मेरे में निगरानी में चल रहा है ,इस से एक बात साफ हो जाती है कि कीचड़ और पानी के ऊपर बेस उपयंत्री साहब के इशारे में ही डाला जा रहा है। जिससे अंदाजा लगा जा सकता है कि जिन्हे स्टाप डैम निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है वे स्वंय घटिया निर्माण कार्य करा रहें हैं। सरपंच,सचिव और रोजगार सहायक की मनमानी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होना लाजमी है। क्योंकि जिन विभागीय उपयंत्री को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने की जिम्मेदारी दी गई है, वही पैसे की चमक के आगे नतमस्तक हो कर घटिया निर्माण को सही ठहराया रहे है।