डिंडौरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरा मामल:—
डिंडौरी रामसहाय मर्दन | जिले में अपने काले कारनामों से सुर्खियां बटोर रहे चर्चित उपयंत्री गिरवर डहेरिया को ग्राम पंचायत देवरा में गुणवत्ताहीन अमृत सरोवर निर्माण के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि विगत दिनों जनपद पंचायत डिंडौरी के ग्राम देवरा में अमृत सरोवर योजना के तहत लाखों रू. की लागत से बने तालाब से गुणवत्ताविहीन निर्माण के कारण लगातार पानी रिसाव का समाचार साईड लुक समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडौरी के द्वारा संबंधित उपयंत्री के गिरवर डेहरिया को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
विगत दिनों प्रकाशित समाचार
Contents
डिंडौरी रामसहाय मर्दन | जिले में अपने काले कारनामों से सुर्खियां बटोर रहे चर्चित उपयंत्री गिरवर डहेरिया को ग्राम पंचायत देवरा में गुणवत्ताहीन अमृत सरोवर निर्माण के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि विगत दिनों जनपद पंचायत डिंडौरी के ग्राम देवरा में अमृत सरोवर योजना के तहत लाखों रू. की लागत से बने तालाब से गुणवत्ताविहीन निर्माण के कारण लगातार पानी रिसाव का समाचार साईड लुक समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडौरी के द्वारा संबंधित उपयंत्री के गिरवर डेहरिया को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।जारी आदेश के मुताबिकतत्कालीन कलस्टर क्षेत्रान्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देवरा में अमृत सरोवर निर्माण कार्य कराया गया है अमृत सरोवर निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन कराया गया है। उक्त अमृत सरोवर के बंड से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है।अमृत सरोवर निर्माण कार्य के संबंध में आपसे सवाल किया गया तो आपके द्वारा मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण संहिता नियम के विरूद्ध उक्त निर्माण कार्य के संबंध में अमृत सरोवर तालाब को पानी रोकने के लिये नहीं पानी भगाने के लिए बनाया गया है जो पानी रिसाव हो रहा है वह ठीक है। इस प्रकार से जवाब आपके दिया गया है। एक शासकीय सेवक को इस प्रकार का जवाब देना ठीक नही है। आपके उक्त कार्यप्रणाली से यह प्रतीत होता है कि आपके द्वारा उक्त निर्माण कार्य को गुणवत्तायुक्त न बनाया जाकर गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जोआपके पदीय दायित्वो के प्रति घोर लापरवाही उदाशीनता, एवं स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है।जिसके संबंध में निर्देशित किया किया गया है कि ग्राम पंचायत देवरा में कराये गये अमृत सरोवर निर्माण कार्य के संबंध में युक्तिसंगत जवाब: 03 दिवस के भीतर अद्योहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष उपस्थिति होकर प्रस्तुत करना सुनिष्चित करें अन्यथा की स्थिति मे अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु वरिष्ट कार्यालय को लेख किया जावेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी आपकी (उपयंत्री)स्वयं की होगी।