डिंडौरी/अमरपुर(रामसहाय मर्दन)| जिले के विकास खंड अमरपुर अंर्तगत ग्राम मनोरी में विगत रात लगभग 3 बजे अचानक गौशाला गिरने से दो मवेशियों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम मनोरी निवासी किसान रघु सिंह 40 वर्ष के घर में बने गौशाला दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से पुराना गौशाला रात को अचानक भरभरा कर गिर गया। जानकारी में बताया गया कि गौशाला 02 मवेशी बंधी हुई थी जिनकी मलवे में दबने से दोनों मवेशियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।