डिंडौरी| करंजिया जनपद के ग्राम पंचायत धावाडोंगरी भुररीटोला के ग्रामीणों ने पहुँच मार्ग की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा। कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने जानकारी में बताया कि जनपद पंचायत करंजिया के ग्राम धवाडोंगरी से भुररीटोला टोला तुलसी घाट नर्मदा नदी पहुंच मार्ग न होने के कारण ग्रामवासियों को आने—जाने में परेशानी होती है और गर्भवती महिलाओं तथा बुजुर्गों को 3 किमी खटीया से एंबुलेंस तक लाया जाता है। भुररीटोला टोला गाँव तक एंबुलेंस नहीं जा सकती वहीं बच्चों को स्कूल आने—जाने में दिक्कत होती है। सड़क न होने से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय से पहुंच मार्ग को जल्द से जल्द बनाने की मांग की है।