गुणवत्ताहीन कार्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा:— शिवम सिन्हा कार्यपालन यंत्री…
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| शिवम सिन्हा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं उपयंत्री रामकृपाल धुर्वे के द्वारा सुबह 5.30 के लगभग विकासखंड डिंडोरी के ग्राम गनवाही ,मुडकी बूढन में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजनाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्राम गनवाही में गुणवत्ता विहीन स्टैंड पोस्ट पाए जाने पर कार्यपालन यंत्री ने मापदंड के अनुसार नहीं बनाए गए समस्त नल कनेक्शन के स्टैंड पोस्ट और अन्य कार्यों को नेस्तनाबूत करने के सख्त निर्देश दिए। जानकारी के लिए बता दें विगत दिनों भी कार्यपालन यंत्री के द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही विकासखंड अमरपुर के ग्रामों में भी की गई थी। कार्यपालन यंत्री के द्वारा कहा गया निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।इसके लिए विभागीय अमले को भी इसके लिए सख्त किया गया यही वजह है की अन्य सहायक यंत्री एवं उपयंत्री भी सुबह सुबह अपने क्षेत्रों में सुबह सुबह चहलकदमी करते नजर आते हैं।