डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)।करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया के पोषक ग्राम ददरगाँव में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र में पानी टपकने से विद्यार्थी समेत कार्यकर्ता काफी परेशान है। कार्यकर्ता ने बताया कि ऑगनवाड़ी केंद्र पूरी तरह से छत जर्जर हो चुकी है,जिससे कई स्थानों से पानी टपक रही है। ज्यादातर बारिष के दिनों में परेषानी होती है। पानी टपकने से नीचे पूरी जमीन में पानी भर जाने के कारण बच्चों को बैठने में दिक्कत हो रही है,जिससे बच्चों का पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बताया गया कि इस मामले को लेकर कई बार संबंधित विभागीय अधिकारियों के समक्ष जानकारी प्रस्तुत की गई है,किंतु उनके द्वारा जर्जर ऑगनवाड़ी केद्र की मरम्मत कार्य कराने में ध्यान नही दिया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन से ऑगनवाड़ी केंद्र की मरम्मत कार्य कराने की मॉग किया है।