◆ अमरपुर चौकी अंतर्गत देवरी का मामला:-
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जनपद अमरपुर अंतर्गत पंचायत देवरी के ग्रामीण दौलत सिंह पिता फूल सिंह राठौर ने विगत दिनों पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की है जिसमें उल्लेख किया गया है कि 03/07/2022 को जनपद सदस्य मालती तिवारी के द्वारा जीत की जश्न में बैंड बाजे के साथ ग्राम भ्रमण किया जा रहा था, तभी पंच प्रत्याशी जयराम राठौर के समर्थको के द्वारा लगभग 7:00 से 8:00 बजे के लगभग कल्याण सिंह राठौर के घर पर आए और पूर्व नियोजित संयंत्र के अनुसार ग्राम के जयराम, हरि सिंह, गोकुल, लाल सिंह,रामकली दीपक, ओम प्रकाश,गिरवर कमलेश, हेतराम, सन्तोष, चेतराम, मंटीबाई, राम कुमार रामकुमार, मायाबाई एवं चार-पांच लोग डूंगरिया ग्राम के थे आरोप यह है कि यह सब लोग लाठी डंडा लिए हुए थे घर के दोनों दरवाजों को तोड़ रहे थे इतने में दौलत सिंह एवं उनके साथी वहां पर पहुंचे और उनके द्वारा 100 डायल को सूचित किया गया और जब 100 डायल मौके पर नहीं पहुंचा तब उनके द्वारा चौकी अमरपुर में फोन लगाया गया तब चौकी से लगभग 1 घंटे बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दो लोगों को पकड़कर ले गये। बाकी गाड़ी की सायरन के आवाज सुनकर नौ दो ग्यारह हो गए। वहीं पीड़ित दौलत सिंह का कहना है कि मालती तिवारी जो कि पूर्व में जनपद सदस्य थी और वर्तमान में भी जनपद सदस्य का चुनाव जीत चुकी है उनके द्वारा परिवार के बीच मतभेद कर लड़ाई-झगड़े को अंजाम दिया जा रहा है। आरोप यह भी हैं कि मालती तिवारी के द्वारा पूर्व में अमरपुर चौकी में झूठी शिकायत कर उक्त शिकायतकर्ता पर मामला दर्ज करा चुकी है। वही मालती तिवारी के पति जनपद कार्यालय में बाबू के पद पर पदस्थ जिसका भी उक्त मामलों में पूर्ण सहयोग है। वही दौलत सिंह ने जनपद सदस्य मालती तिवारी पर आरोप लगाए हैं कि उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा उनके पक्ष में वोट ना करने का रंजिश परिवार में मतभेद कर निकाला जा रहा है एवं आपस में विवाद कर करा मतभेद पैदा किया जा रहा है। पीड़ित देवरी निवासी दौलत सिंह पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच करा कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है ताकी ग्राम एवं परिवार में आपसी विवाद न हो।