Contents
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कनईसांगवा के रोजगार सहायक भारत सिंह बिलागर के विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही मुख्यकार्यपालन अधिकारी के द्वारा की गई है, सेवा समाप्ति आदेश 14 सितम्बर को जारी किया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास कार्यो एवं योजनाओं में रोजगार सहायक के द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली करते हुए भ्रष्टाचार किया गया था, पूर्व में सेवा समाप्ति पर सीईओ के आदेश पर रोक लगाते हुए कमिश्नर न्यायालय के द्वारा रोजगार सहायक को अवसर दिया गया था, सुनवाई के बाद सीईओ के आदेश को सही पाए जाने की स्थिति में उक्त सेवा समाप्ति आदेश को यथावत रखते हुए गबन की गई राशि वसूली किये जाने के निर्देश दिए हैं।◆ जारी किए गए पत्र में उल्लेख किया गया है किग्राम पंचायत कनईसांगवा ग्राम रोजगार सहायक भारत सिंह बिलागर के विरुद्ध न्यायालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विहित प्राधिकारी (पंचायत) जिला पंचायत डिण्डौरी में दर्ज ग्राम रोजगार सहायक प्रकरण क्रमांक 29/2020-21 को सुनवाई उपरांत दिनांक 04/12/2020 को खारिज कर दिया गया था, जिस पर परिवेदित होकर अपीलार्थी भारत सिंह बिलागर ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कनईसांगवा द्वारा न्यायालय कमिश्नर जबलपुर संभाग जबलपुर के समक्ष अपील प्रस्तुत की गई थी । तत्संबंध में न्यायालय कमिश्नर जबलपुर संभाग जबलपुर द्वारा प्रकरण क्रमांक 0133/2020-21 दर्ज कर अपीलार्थी को सुनवाई हेतु युक्ति युक्त अवसर प्रदान करने के उपरांत दिनांक 25 अगस्त 2022 को पारित आदेश में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिण्डौरी द्वारा ग्राम रोजगार सहायक अपील प्रकरण क्रमांक 29/2020-21 में पारित आदेश दिनांक 04/12/2022 को यथावत रखा जाकर अपीलार्थी भारत सिंह बिलागर द्वारा प्रस्तुत अपील को अस्वीकार कर दिया गया है जहाँ न्यायालय कमिश्नर संभाग जबलपुर संभाग द्वारा पारित आदेश दिनांक 25 अगस्त 2022 के परिपालन में भारत सिहं बिलागर, ग्राम रोजगार सहायक (संविदा) ग्राम पंचायत कनईसांगवा का अनुबंध समाप्त किया जाकर संविदा सेवा से प्रथक किया जाता है, तथा ग्राम पंचायत कनईसांगवा में ग्राम रोजगार सहायक के पदीय दायित्वों के निर्वहन हेतु नजदीकी ग्राम पंचायत चटुवा के ग्राम रोजगार सहायक अशोक कुमार चंदेल को अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है।
◆ ग्राम पंचायत चटुवा के ग्राम रोजगार सहायक अशोक कुमार चंदेल को सौंपा अतिरिक्त प्रभार:-