डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम किसलपुरी में पंचायत कार्यालय से एल.सी.डी. टीवी अन्य सामग्री चोरी करने का मामला सामने आया है। बता दें कि ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा डिंडौरी कोतवाली थाना प्रभारी से शिकायत की है कि विगत रात शनिवार दिनाँक 15/10/22 को ग्राम पंचायत किसलपुरी में पंचायत कार्यालय का ताला तोड़कर एल.सी.डी. टीवी व अन्य सामानों की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा किया गया है।जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सरपंच पति नंद कुमार गौतम उम्र 50 वर्ष ने कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है कि दिए गए शिकयत पत्र में उल्लेख किया गया है कि विगत रात शनिवार को हमेशा की तरह सरपंच और सचिव के द्वारा पंचायत कार्यालय ताला लगाकर बंद किया था पंचायत भवन में रात्रि के समय कोई कर्मचारी नहीं रहता। जब दिनाँक 16/10/22 दिन रविवार को सुबह पंचायत चौकीदार जानकी राम बरोतिया ने लगभग 7:30 बजे फोन करके जानकारी दिया कि पंचायत भवन का ताला टूटा है पंचायत कार्यालय से एल.सी.डी. टीवी और अन्य सम्मान बिखरा पड़ा हुआ था एल.सी.डी. टीवी की कीमत ₹30000 बताई जा रही है। सरपंच, सचिव ने अज्ञात चोर के खिलाफ एफ.आई आर. दर्ज करा अज्ञात चोर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है