◆ सचिव त्रिलोक मोहारी पर पंद्रह हजार रुपए लेकर कार्रवाई नही करने का आरोप:-
◆ जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़रूखी का मामला:-
डिण्डौरी (रामसहाय मर्दन)। जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़रूखी निवासी सिकरचंद पिता मनोहर सिंह ने ग्राम के ही पहलाद पिता शंभू के द्वारा ग्राम पंचायत के द्वारा लगाए गये फलदार हरे भरे वृक्षों को काट कर नष्ट करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि गांव के पहलाद पिता शंभू के द्वारा ग्राम पंचायत के द्वारा लगाए गए नींबू के फलदार वृक्ष को काटकर अपने खेत की रूंधाई बंधाई किया गया है। ग्रामीणों के द्वारा मना किया गया था,अनावेदक मानने को तैयार नही थे और हरे भरे वृक्षों को काटकर नष्ट कर दिया है। आरोप है कि ग्राम के सचिव त्रिलोक मोहरी के द्वारा 15000 रुपए लेकर कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पेड़ काटने वाले पहलाद सचिव त्रिलोक मोहरी का गहरा संबंध है, जिसके के वजह से मामला को दबाया जा रहा है। ग्रामीणों के विरोध करने पर सचिव के द्वारा कहा जा रहा है कि तुम्हें जो लगे सो कर लो हमारी द्वारा और वृक्ष कटवाया जाएगा। सचिव के विरूध्द कार्रवाई नही होने के चलते हैसले बुलंद है।