डिंडौरी(रामसहायमर्दन)। अमरपुर| जनपद पंचायत अमरपुर के ग्राम पंचायत देवरी माल में नवनिर्वाचित सरपंच सुमित्रा बाई,उपसरपंच मंगल सिंह ठाकुर सहित सभी पंच मोला सिंह सरैया,मनीराम बनवासी, भगवान सिंह नंदा, शांति बाई नंदा, रामबाई महते,राधाबाई नंदा लक्ष्मीबाई ठाकुर, जयराम ठाकुर मायाबाई बनवासी, देवकी बाई वीरेंद्र कुमार मरकाम शपथ ग्रहण की है। ग्राम पंचायत भवन में शैलेश रजक सहित ग्राम के सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने ग्राम के सर्वांगीण विकास की संकल्प को दोहराते हुए विकास में सबकी भागीदारी की बात कही है।