(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी| आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत नारिया एवं शाहपुर में बाईक रैली निकालकर आदिवासी दिवस मनाया गया स्वजातीय जनों के द्वारा सर्व प्रथम नारिया के डिपो में स्वेत ध्वज फहरा कर अमर शहीद शंकर शाह रघुनाथ शाह के तैलीय चित्र पर अपने पारंपरिक तरीके से हल्दी चावल से तिलक वंदन कर कार्यक्रम की शुरुआत की विश्व आदिवासी दिवस समारोह मानने विभिन्न आदिवासी संगठन के लोग बड़ी संख्या में अपने पारंपरिक आदिवासी परिधानों से सुसज्जित थे इसके उपरांत हाथों में ध्वज लिए बाइक रैली ग्राम नारिया से जबलपुर अमरकंटक मुख्य मार्ग से होते हुए शाहपुर आई जिसका समापन रेस्ट हाऊस के सामने किया गया।