डिंडौरी| ग्राम पंचायत बस्तरा माल में मासिक जनसेवा शिविर का किया गया आयोजन…

डिंडौरी| ग्राम पंचायत बस्तरा माल में मासिक जनसेवा शिविर का किया गया आयोजन…

डिंडौरी| शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बस्तरा माल में मासिक जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया पंचायत सरपंच द्वारा नरेगा संबंधित समस्याओं को सुलझाया गया जिसमें आवास लेबर पेमेंट जॉब कार्ड अन्य नरेगा कार्य लेबर पेमेंट आधार अपडेट संबल योजना, सरपंच द्वारा रोजगार सहायक सचिव को मजदूरों को 100 दिन का काम देने के लिए निर्देशित किया गया। सरपंच द्वारा रोजगार सहायक सचिव को ठीक से काम करने के निर्देशित किया गया। जनसेवा शिविर के दौरान सरपंच सोनम मरावी, सचिव सरमन झारिया, रोजगार सहायक अजय सोंधिया, पीसीओ कृष्ण लाल चंदेल,सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।

editor

Related Articles