डिंडौरी| जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मडियारास में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अथिति के रूप में जिला पंचायत डिंडौरी के उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र ब्यौहार जनपत सदस्या रजनी मंदे एवं खाद्यान विभाग के अधिकारी आकाश तुरकर एवं पशु विभाग के अधिकारी रहे खाद्यान विभाग के अधिकारी तुरकर के द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत विभिन्न सेवाओं/योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमे 33 प्रकार की सेवा/योजना एवं विकास कार्यक्रम की जानकारी दी गई साथ ही साथ में ग्रामीणों के द्वारा विकास योजनाओं के लिए आवेदन किए।
ग्रामीणों के द्वारा बड़ी सख्या में आवेदन किए इस मौके में ग्राम पंचायत के सरपंच जुगरी बाई, सचिव विजय कुमार बिलागर रोजगार सहायक गोवर्धन सिंह, हल्का पटवारी सत्यभान साहू , आगानवाड़ी कार्यकर्ता चित्रा बाई, दुर्वासा गायत्री गुप्ता,बिंदु ठाकुर शकुन बाई,राजकुमारी ठाकुर सभी सहायिका साथ ही साथ में आगानबाड़ी सेक्टर पर्वेक्षक शारदा जी उज्जवला योजना के अधिकारी, स्वास्थ विभाग से सी एच ओ मीनाक्षी बर्मन तथा पंचगड एवं ग्रामीण भरी संख्या में मौजूद रहे।