डिंडौरी|आदिवासी बाहुल्य जिले में नौकरशाहो द्वारा शासन की तमाम जनहितेशी योजनाओं को पलीता लगाना आम हो गया है इसमें जनपद पंचायत में बैठे जिम्मेदारों के संरक्षण से भी इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत करने के बावजूद जांच न होना अनेकों सवाल पैदा करता है जिसकी बानगी ग्राम पंचायत शाहपुर सचिव है ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत शाहपुर में 14 अप्रैल 2022 में ग्राम सभा की गई थी जिसमे ग्राम सभा में उपस्थित लोगों के द्वारा पंचायत के आय व्यय की जानकारी मांगी गई थी जिस पर सचिव पंचायत की कैशबुक के साथ समस्त रिकार्ड अपने घर पर होने की बात कहकर किसी भी प्रकार की जानकारी उपस्थित लोगों को नहीं दी गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सचिव नारायण बर्मन पंचायत चुनाव के पूर्व अदेय प्रमाण पत्र जारी करने के दौरान ली गई राशि तथा माह अक्टूबर नवंबर की नलजल की राशि का दुरुपयोग करते भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन नंबर 181 पर की गई थी, लेकिन जनपद पंचायत के तमाम जिम्मेदार सचिव को अभयदान देते हुए सचिव के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का कार्य कर रहे है।