(रामसहाय मर्दन)डिंडौरी| कलेक्टर रत्नाकर झा ने अंकुर कार्यक्रम के तहत रविवार को ग्राम पंचायत हिनौता जनपद पंचायत डिंडौरी में ग्रामीणों के साथ करंज के पौधे लगाए। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की है कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अंकुर अभियान से जुड़कर पौधरोपण अवश्य करें और वायुदूत एप में अपलोड करें और पौधों की सुरक्षा भी करें। कलेक्टर झा ने अंकुर अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत सारसताल और रामगूढ़ा में पौधरोपण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री आरईएस डीएस बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडौरी गणेश पाण्डेय, उपयंत्री आरईएस ऋषभ सिक्का सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।