डिंडौरी| ग्राम बागली विकासखंड महेंदवानी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडोरी के कार्यपालन यंत्री शिवम सिन्हा के मार्गदर्शन में भूजलविद पंकज सोनी के द्वारा भूजल स्रोत के लिए सर्वे कर स्थल चयन किया गया जहां नलकूप खनन के दौरान 4 इंची पानी मिला है ।जो ग्राम वासियों को जल की आपूर्ति करने के लिए सफल पेयजल स्रोत माना जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बागली में जल— जीवन मिशन के अंतर्गत नल—जल योजना का कार्य किया जाना है लेकिन पेयजल स्रोत मिल पाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था क्योंकि ग्राम बागली सूखाग्रस्त ग्राम में आता है । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडोरी के प्रयासों से मेहनत कर ग्राम के विभिन्न स्थलों में स्रोतों का सर्वे किया गया तथा चिन्हित स्थल पर नलकूप खनन कर सफलता हासिल की गई सफल पेयजल स्त्रोत मिल जाने से गांव वासियों में खुशियों की लहर है अब जल—जीवन मिशन के तहत शीघ्र ही घरों में नल कनेक्शन का कार्य किया जाएगा जिससे ग्राम वासियों को नल कनेक्शन के माध्यम से घर में ही जलापूर्ति की जा सकेगी। ग्राम वासियों के द्वारा सफल पेयजल उपलब्ध होने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को उसके प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया है ।
डिंडौरी | ग्राम बागली में बोरबेल खनन के दौरान 4 इंची मिला पानी:—ग्रामीणों को जल संकट से मिलेगी मुक्ति…
Contents
डिंडौरी| ग्राम बागली विकासखंड महेंदवानी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडोरी के कार्यपालन यंत्री शिवम सिन्हा के मार्गदर्शन में भूजलविद पंकज सोनी के द्वारा भूजल स्रोत के लिए सर्वे कर स्थल चयन किया गया जहां नलकूप खनन के दौरान 4 इंची पानी मिला है ।जो ग्राम वासियों को जल की आपूर्ति करने के लिए सफल पेयजल स्रोत माना जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बागली में जल— जीवन मिशन के अंतर्गत नल—जल योजना का कार्य किया जाना है लेकिन पेयजल स्रोत मिल पाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था क्योंकि ग्राम बागली सूखाग्रस्त ग्राम में आता है । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडोरी के प्रयासों से मेहनत कर ग्राम के विभिन्न स्थलों में स्रोतों का सर्वे किया गया तथा चिन्हित स्थल पर नलकूप खनन कर सफलता हासिल की गई सफल पेयजल स्त्रोत मिल जाने से गांव वासियों में खुशियों की लहर है अब जल—जीवन मिशन के तहत शीघ्र ही घरों में नल कनेक्शन का कार्य किया जाएगा जिससे ग्राम वासियों को नल कनेक्शन के माध्यम से घर में ही जलापूर्ति की जा सकेगी। ग्राम वासियों के द्वारा सफल पेयजल उपलब्ध होने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को उसके प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया है ।डिंडौरी | ग्राम बागली में बोरबेल खनन के दौरान 4 इंची मिला पानी:—ग्रामीणों को जल संकट से मिलेगी मुक्ति…