डिंडौरी| विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मडियारास में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 30-40 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। लगातार मैचों का संचालन किया गया लगभग 25 दिनों से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल आज दिनाक 02/01/2023 को कारोपानी (बजाग) एवं सिद्ध इलेवन डिंडोरी के मध्य खेला गया जिसमें कारोपानी के टीम के कप्तान के द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। वही सिद्धि इलेवन की टीम क्षेत्ररक्षण संभाला, कारोपानी की टीम के द्वारा अपने निर्धारित 10 ओवर में 94 रन बनाकर 95 रन का लक्ष्य सिद्ध इलेवन के सामने रखा।कारोपानी के टीम से खेल रहे अभय यादव के द्वारा आर्वाधिक 48 रन मात्र 21 बाल में बनाये वही अंकित मौर्या के द्वारा 22 रन मात्र 8 बाल में बनाये साथ ही साथ अपने टीम के लिए 5 विकेट भी लिए, लक्ष्य का पीछे करते हुये सिध्य इलेवन की टीम सुरवात के 5 ओवर में अच्छी सुरवात दिए लेकिन 5 ओवर पश्चात् लगातार विकेट गिरने के कारण लक्ष्य तक नहीं पहुच पायी और 8 ओवर 2 बाल में आलआउट हो गई और सिर्फ 71 रन ही बना पायी इस प्रकार से 24 रनो से कारोपनी मैच अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह पाकी कर लिया । कारोपानी के टीम के खिलाडी अंकित मौर्य एवं अभय यादव के द्वारा सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन किए। फाइनल मैच कल दिनाक 03/01/2023 को सिध्य मडियारास एवं कारोपानी के मध्य खेला जायेगा।