◆ विकासखंड डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलई का मामला:-
(रामसहाय मर्दन)डिंडौरी| जिला मुख्यालय के सभी वार्डों जैसे सड़क किनारे, नाली में, सार्वजनिक स्थानों में कचरे का ढेर होना कोई बड़ी बात नहीं हैं। कचरे का ढेर नगर परिषद क्षेत्र में जगह-जगह देखने को मिल जाएगा लेकिन यह कचरा अब ग्राम पंचायतों को भी लपेटे में ले रहा है। विदित हो कि विगत दिनों जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम रहंगी के ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय से नगर परिषद डिंडौरी के द्वारा ग्राम रहंगी में सड़क किनारे कचरा खाना बनाया गया है जिसे हटाए जाने की शिकायत गई। यह शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि जिला मुख्यालय का पूरा कचरा सड़क किनारे रोड में डाल दिया जाता है जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही स्थानीय निवासियों की मवेशी कचरे के साथ फेंके गए प्लास्टिक खा कर मर रहे हैं और अनेक प्रकार की गंभीर बीमारी होने की आशंका बनी रहती है।
◆ शिकायत के बाद भी नहीं किया जा रहा समस्या का समाधान:-
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त गंभीर समस्या से जिला प्रशासन को शिकायत कर अवगत कराया गया लेकिन आज दिनांक तक जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। नगर परिषद के द्वारा फेंके गए कचरे के ढेर से परेशान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से नगर परिषद द्वारा बनाई गए कचरा खाना को हटाके जाने और उचित जगह बनाए जाने की मांग की हैं,जिससे स्कूली बच्चों, स्थानीय लोगों और मवेशियों को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके।
◆ कहना है:-
नगर परिषद द्वारा फेंके गया कचरा रोड में आ रहा है, जिससे स्कूल जाने वाले छात्र – छात्राओं को परेशानी हो रही है साथ ही किसानों के मवेशी प्लास्टिक खा कर मर रहे हैं और अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियां हो रही है। हमारे द्वारा कलेक्टर महोदय से शिकायत की गई लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है हम चाहते हैं कि उक्त समस्या पर जिला प्रशासन जल्द से जल्द संज्ञान लेना चाहिए।
सरपंच ग्राम पंचायत इमलाई, सरोजवती धुर्वे
◆ कहना है:-
कचरा खाना बनाने के लिए जमीन आवंटित हो गई है जोगी टिकरिया के आगे वहां पर कचरा खाना बनाने का काम चल रहा है लगभग 04 महीने की अंतराल में तैयार हो जाएगा फिर यह प्लांट वहां शिफ्ट हो जाएगा। यह कचरा खाना यहां पूर्व से ही निर्मित है फिलहाल विकल्प व्यवस्था भी नहीं है आने वाले 04 महीनों में व्यवस्था हो जाएगी । सफाई कर्मियों की लापरवाही से फिलहाल जो कचरा रोड में फैल गई है उसे जेसीबी मशीन के माध्यम से साफ करा दिया जाएगा। साथ ही कचरा ना उड़े टीन शेड भी लगवाया जाएगा। अभी जेसीबी मशीन भेजकर रोड में फैली कचरे को साफ करा दिया जाएगा।
नगर परिषद सीएमओ, चंद्रमोहन गरर्में