(डिंडौरी) ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा प्राथमिक विद्यालय खाल्हे टोला रैयत में किया पौधारोपण…

(डिंडौरी) ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा प्राथमिक विद्यालय खाल्हे टोला रैयत में किया पौधारोपण…

डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत झाँखी माल में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् विकासखंड समनापुर जिला डिंडौरी के तत्वाधान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति झाँखी रैयत के कार्यकर्ताओं द्वारा प्राथमिक विद्यालय खाल्हे टोला रैयत में स्कूल के आस पास फलदार, फूलदार, छायादार पौधों का रोपण किया गया तथा स्कूल के आसपास की साफ सफाई की गई एवं स्कूल के हैंडपंप के पास साफ सफाई कर गंदा पानी को बहाने के लिए नाली बनाया गया । मुख्य रूप से आँवला, जामुन, आम एवं दसवन, पचवन फूलों का रोपण किया गया। इस दौरान बी एस डब्ल्यू छात्र वेद प्रकाश यादव, छात्रा इंद्रवती यादव, एम एस डब्ल्यू छात्र भरत कुमार यादव, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य सुनील परस्ते, जगत सिंह उईके, उमेश कुमार उईके, जितेंद्र परस्ते , अशोक तिलगाम शामिल रहे।

editor

Related Articles