(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी। शिवराज सिंह चौहान द्वारा शाहपुर ग्राम को निर्मल ग्राम घोषित किया गया था और इसे निर्मल ग्राम बनाने के बड़े-बड़े वादे किए गए थे लेकिन ग्राम पंचायत शाहपुर के द्वारा बिल्कुल सौतेला व्यवहार देखने को मिल रहा है । ग्राम पंचायत शाहपुर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 और 14 ऐसे वार्ड है जिन्हें पंचायत द्वारा भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है कहने को तो सी सी रोड बना दी गई है लेकिन घरों से पानी निकासी का कोई भी साधन नहीं है ना ही नालियों का निर्माण किया गया बारिश के दिनों में रोड का पानी घरों के बाहर जमा हो जाता है जिससे अनेक तरह की बीमारियों से जूझना पड़ता है
◆ नही बनाया गया कूड़ा दान:-
पीने का पानी कई कई दिनों में मिलता है वह भी इतना गंदा की जानवरों के उपयोग का भी ना हो कहने को तो मोहल्ले में तालाब है लेकिन दशकों से उसकी ना ही सफाई की गई ना ही उसमें कोई निर्माण कराया गया जो निवासियों के किसी काम नहीं आ रहा। शाहपुर ग्राम पंचायत का रवैया देख कर तो लगता है की वार्ड क्रमांक 13 14 शाहपुर ग्राम पंचायत का हिस्सा ही नहीं