डिंडौरी:- ग्राम सरहरी में अंकुर अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण…..

डिंडौरी:- ग्राम सरहरी में  अंकुर अभियान के तहत किया  गया वृक्षारोपण…..

जिला ब्यूरो/ रामसहाय मर्दन

डिंडौरी| अंकुर अभियान के तहत कार्यक्रम में जन सहभागिता द्वारा वृक्षारोपण महा अभियान का कार्य ग्राम पंचायत सरहरी में पंचायत भवन एवं रोड किनारे कराया गया । जिसमें उपस्थित ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं पंचायत के पदाधिकारी नवनियुक्त सरपंच मानिक लाल बनवासी, उपसरपंच दशरथ सिंह राठौर ,पंचायत इंस्पेक्टर लोमेश जी, जनपद पंचायत डिंडौरी , सरहरी पंचायत सचिव राममिलन परमार , रोजगार सहायक मलिंद्र सिंह चौहान एवं नवनियुक्त समस्त वार्ड पंच , सभी मेट व मजदूरों एवं ग्राम के वरिष्ठ समाजसेवीयों ग्रामीणों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

 

editor

Related Articles