◆ बजाग ब्लॉक के ग्राम सोनियामार आंगनवाड़ी केंद्र का मामला:-
(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी/बजाग। जिले के बजाग ब्लॉक ग्राम सोनियामार निवासी श्यामलाल ने आंगनवाड़ी केंद्र व प्राथमिक शाला में पेयजल व्यवस्था करने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई। शिकायत पत्र के मुताबिक ग्राम सुनियामार के आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक शाला भवन में मात्र एक नल फिटिंग एवं सेनटेक्स पाइपलाइन बिछाया जा चुका है और एक हेडपंप भी लगा है लेकिन उसमें मोटर नहीं लगाया गया है जिसकी वजह से पानी की व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सुनियामार के स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को नल दिखाकर धोखा दिया जा रहा है। जबकि पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। पीने के पानी के लिए लगभग 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। पेयजल की व्यवस्था न होने से परेशान शिकायतकर्ता ने कलेक्टर महोदय से आंगनवाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक स्कूल में पानी की समुचित व्यवस्था कराने एवं हेड पंप में मोटर लगवाने की मांग की है ताकि सभी को पीने के पानी मिल सके।