डिण्डौरी| लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग डिंडोरी द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत शहपुरा विकासखंड की जिन पंचायतों में नल जल की योजना संचालित है उन गांवों को चिन्हित कर हर घर नल से शुद्व जल सुनिश्चित करने के लिए राज्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल के निर्देशानुसार लोक तीन दिवसीय आवासीय समुदाय स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सेंटर फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट ( कार्ड) संस्था के सहयोग से होटल छाया पैलेस मेन रोड शाहपुरा में दिनांक 18.01.2023 से 20.01.2023 तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में नलजल योजना के बेहतर संचालन एवं रखरखाव जागरूकता संबंधी विषय पर 10 ग्राम से 50 सदस्यों को, सरपंच, सचिव ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति/स्वसहायता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया है। कार्ड संस्था प्रबंधक रमाशंकर गर्ग द्वारा बताया गया कि चयनित प्रतिभागियों को जल जीवन मिषन के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर प्रषिक्षण के माध्यम से क्षमता संवर्धन किया जावेगा जिसमे मुख्य उद्देश्य समुदाय स्तरीय स्वामित्व की भावना का विकास के साथ साथ ” जल है तो कल है “अभियान को जन जन तक पहुंचाना है।