डिंडौरी| जल जीवन मिशन अंर्तगत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मार्गदर्शन में “हर घर नल से शुद्ध जल” केआरसी लेवल 3 अंतर्गत डिंडौरी जिले में सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च एंड डेवलपमेंट, कार्ड संस्था द्वारा नल जल योजना के सुचारू रूप से संचालन संधारण रखरखाव हेतु गठित ग्राम जल स्वच्छता समिति एवं चयनित स्व सहायता समूह के सदस्यों का एक दिवसीय आवासीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन श्री छाया पैलेस शहपुरा में संपन्न किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिवम सिन्हा कार्यपालन यंत्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उक्त सदस्यों का लगभग 3 माह पूर्व 3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है, जिनके फीडबैक एवं समझ समूह चर्चा हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन विषय विशेषज्ञों के सानिध्य में किया गया। विषय विशेषज्ञ द्वारा योजना निर्माण, क्रियान्वन, संचालन एवं रखरखाव संबधी मापदंडों को पीपीटी, समूह चर्चा, वीडियो के माध्यम से साझा किया गया। शिवम सिन्हा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ट्रेनिंग की गुणवत्ता का परीक्षण प्रशिक्षण ले रहे समिति के सदस्यों से सवाल जवाब द्वारा किया गया, जिसमें समिति के कर्तव्य और अधिकारों की समझ को अच्छे से प्रस्तुत किया गया। बताया गया कि जन सहयोग एवं जन भागीदारी से योजना क्रियान्वयन को सफल बनाने में समिति और समूह की भूमिका महत्वपूर्ण है। ग्राम में संचालन एवं रख रखाव से संबंधित उनके द्वारा किए गए कार्य के साथ-साथ कठिनाइयों को भी जाना गया, समिति एवं समूह के सदस्यों को ग्राम के समुदाय को जल जीवन मिशन से अवगत कराने एवं अपने स्तर से प्रशिक्षित करने की बात कार्यपालन यंत्री द्वारा कही गई। पंप ऑपरेटर ,बिजली बिल का भुगतान एवं अन्य रखरखाव के लिए जलकर वसूली नियमित आवश्यक है जिसके आय व्यय के लिए समिति का बैंक खाता होना जरूरी है। साथ ही कैश बुक ,हितग्राही पंजी, लॉग बुक,जलकर पंजी आदि संबंधित दस्तावेजों का संधारण किया जाना योजना में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु आवश्यक है । जल गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए समिति /समूह की सक्रियता हेतु प्रेरित किया गया, हर ग्राम में 5 महिलाओं को जल गुणवत्ता जांच में दक्ष बनाने हेतु लगातार प्रशिक्षित किया जा रहा है। पीएचई विभाग द्वारा हैंडपंप सुधार कार्य हेतु जिला स्तर पर टोल फ्री नंबर _ 07644 299272 , 7509199997 जारी किए गए हैं । प्रशिक्षण में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से श्री गगनदीप कुमरे उपयंत्री, श्री धर्मवीर धुर्वे विकासखंड समन्वयक, साथ ही कार्ड संस्था की टीम उपस्थित रही ।