डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में गणेश चतुर्थी को मंगल मूर्ति श्री गणेश का मंगल प्रवेश धूमधाम से हुआ।विंध्य विनाशक भगवान गजानंद की आराधना के लिए गली-गली चौराहे-चौराहे और बाजारों में भक्ति की उमंग देखती ही बन रही है। इस दौरान नगर के अनेक स्थानों पर भगवान गजानन की आकर्षक पंडाल भी सजाए गए हैं।
◆ घरों से लेकर चौराहों तक गणपति बप्पा:-
सिद्धिविनायक गजानन श्री गणेश विगत दिन गणेश चतुर्थी को घरों से लेकर नगर के विभिन्न चौराहों पर शुभ मुहूर्त में विराजमान हुए। गणपति बप्पा को सिर पर रखकर तो कोई अपने-अपने वाहन में रखकर तो कोई ट्रैक्टर ट्राली में श्रद्धा के साथ घर ले गए और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर शुभ मुहूर्त में स्थापना की गई । बता दें कि कोरोनाकाल में 02 वर्षों तक कोई भी त्यौहार नहीं मना पाए थे, लेकिन इस बार सारे त्यौहार उत्साह और उमंग से मनाई जा रहे है। गणेश उत्सव समिति ने इस बार आकर्षक पंडाल बनाकर विद्युत साज-सज्जा की है।
◆ माँ सरस्वती मानस मंडली समिति द्वारा स्थापित की गई गणपति की प्रतिमा:-
जिला मुख्यालय के पुरानी डिंडौरी वार्ड क्रमांक 11 में माँ सरस्वती मानस मंडली समिति के द्वारा भगवान गणेश जी की मनमोहक प्रतिमा बैठाया है। बता दें कि समिति विगत 08 वर्षों से लगातार संगठन को मजबूत करते हुए आगे बढ़ते हुए धार्मिक कार्यों में अपनी रुचि दिखा रही हैं इसी क्रम में इस वर्ष भी समिति के सदस्यों के द्वारा भगवान गणपति बप्पा स्थापना किया गया है। जहां सुबह-शाम समिति के सदस्यों के साथ-साथ स्थानी लोगों के द्वारा पूजा-अर्चना में भारी उत्साह देखने को मिला।
◆ ग्रामीण अंचलों में भी गणपति बप्पा की धूम:-
Contents
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में गणेश चतुर्थी को मंगल मूर्ति श्री गणेश का मंगल प्रवेश धूमधाम से हुआ।विंध्य विनाशक भगवान गजानंद की आराधना के लिए गली-गली चौराहे-चौराहे और बाजारों में भक्ति की उमंग देखती ही बन रही है। इस दौरान नगर के अनेक स्थानों पर भगवान गजानन की आकर्षक पंडाल भी सजाए गए हैं।◆ घरों से लेकर चौराहों तक गणपति बप्पा:-सिद्धिविनायक गजानन श्री गणेश विगत दिन गणेश चतुर्थी को घरों से लेकर नगर के विभिन्न चौराहों पर शुभ मुहूर्त में विराजमान हुए। गणपति बप्पा को सिर पर रखकर तो कोई अपने-अपने वाहन में रखकर तो कोई ट्रैक्टर ट्राली में श्रद्धा के साथ घर ले गए और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर शुभ मुहूर्त में स्थापना की गई । बता दें कि कोरोनाकाल में 02 वर्षों तक कोई भी त्यौहार नहीं मना पाए थे, लेकिन इस बार सारे त्यौहार उत्साह और उमंग से मनाई जा रहे है। गणेश उत्सव समिति ने इस बार आकर्षक पंडाल बनाकर विद्युत साज-सज्जा की है।◆ माँ सरस्वती मानस मंडली समिति द्वारा स्थापित की गई गणपति की प्रतिमा:-जिला मुख्यालय के पुरानी डिंडौरी वार्ड क्रमांक 11 में माँ सरस्वती मानस मंडली समिति के द्वारा भगवान गणेश जी की मनमोहक प्रतिमा बैठाया है। बता दें कि समिति विगत 08 वर्षों से लगातार संगठन को मजबूत करते हुए आगे बढ़ते हुए धार्मिक कार्यों में अपनी रुचि दिखा रही हैं इसी क्रम में इस वर्ष भी समिति के सदस्यों के द्वारा भगवान गणपति बप्पा स्थापना किया गया है। जहां सुबह-शाम समिति के सदस्यों के साथ-साथ स्थानी लोगों के द्वारा पूजा-अर्चना में भारी उत्साह देखने को मिला।◆ ग्रामीण अंचलों में भी गणपति बप्पा की धूम:-जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में भी गणेश उत्सव की धूम-धाम मची हुई है, जहां अनेकों गांव में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के साथ गणपति बप्पा की स्थापना की गई है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत रमपुरी में भगवान विघ्नहर्ता की स्थापना की गई। गौरतलब यह है कि ग्राम पंचायत सरपंच शांति बाई धूमकेती और समस्त वार्ड मेट, सहायक सचिव अखिलेश मिश्रा की पहल से पहली बार ग्राम पंचायत भवन रमपुरी में भगवान श्री गणेश की स्थापना कराई गई, जिससे जिससे गांव के लोगों में हर्ष का माहौल बना हुआ। गणपति बप्पा की स्थापना में विशेष सहयोग रहा समर सिंह धूमकेती, रिंकू नंदा, राम कुमार एवं समस्त भक्त गण।