डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| इंडियन स्पेश रिसर्च अर्गनाइजेशन (इसरो) के आमंत्रण पर चन्द्रयान 3 के अब तक के समस्त प्रयोगो एवं लैंडिंग की वैज्ञानिक प्रक्रिया को देखने का अवसर डिण्डौरी जिले के धमनगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 10वीं के होनहार छात्र अजय साहू को मिला है बता दे कि मई 2023 में विद्यालय के अजय साहू के साथ आकांक्षा श्रीवास्तव (कक्षा 10वीं) को भी श्रीहरीकोटा में 5 दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिला था । अजय साहू की इस सफलता का श्रेय विज्ञान विभाग के टी.जी.टी. विज्ञान के पद पर कार्यरत आयुष कुमार लहरिया को जाता है साथ ही अन्य शिक्षक मधुवंत धुर्वे (पी.जी.टी.) तथा अल्का विश्वकर्मा (पी.जी.टी.) ने भी अपना सहयोग प्रदान किया । विद्यालय के प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह एवं उप प्राचार्य एस के राय ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों को शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही जानकारी में बताया 25 अगस्त को आयोजित इसरो के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी भाग लेगा और प्रकचेपन कार्यक्रम को करीब से देखने ब जानने का अवसर मिलेगा इस कार्यक्रम के लिये इसरो ने देश के चुनिंदा विद्याथियों को बैंगलोर में आमंत्रित किया है।