डिण्डौरी| शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय डिण्डौरी में प्राचार्य डॉ एस. के. बर्मन के निर्देशन में महाविद्यालय युवक रेडक्रॉस सोसाइटी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं देवदूत परिवार के संयुक्त समन्वय से महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा 44 यूनिट मानवीय सेवा, वृद्धजन पीड़ित मरीजों के लिए एवं सामाजिक सहभागिता हेतु रक्तदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय युवक रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार आर्मो, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आई.सी. परणा, डॉ. श्वेता पाटनकर, प्रो. रामकुमार गोंड एवं देवदूत रक्तदान परिवार से प्रांतीय संयोजक कैलाश सोनी, जिल
Contents
डिण्डौरी| शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय डिण्डौरी में प्राचार्य डॉ एस. के. बर्मन के निर्देशन में महाविद्यालय युवक रेडक्रॉस सोसाइटी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं देवदूत परिवार के संयुक्त समन्वय से महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा 44 यूनिट मानवीय सेवा, वृद्धजन पीड़ित मरीजों के लिए एवं सामाजिक सहभागिता हेतु रक्तदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय युवक रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार आर्मो, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आई.सी. परणा, डॉ. श्वेता पाटनकर, प्रो. रामकुमार गोंड एवं देवदूत रक्तदान परिवार से प्रांतीय संयोजक कैलाश सोनी, जिलसंयोजक अतुल जैन, सह-संयोजक श्रीमती शालिनी यादव, भागवत यादव, सचिव पवन बर्मन, सह सचिव प्रतिभा सैयाम, लीला बनावल, शिल्पी साहू, सेजल खान, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक से मोषीन परवेज, विवेक नामदेव, कोमल मरावी, शानू परिहार, रुख़सरा, प्रिन्सी, संजय, संदीप परिहार का विशेष योगदान रहा। महाविद्यालय से प्रो. एम. एस. मार्को, डॉ. जे. आर. झारिया डॉ. एस. पी. मिश्रा, डॉ. पी.सी.उइके के एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ का सहयोग रहा। इस षिविर में महाविद्यालय के निम्न छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वेच्छा से बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक रक्तदान महादान का संकल्प लेते हुए रक्तदान किया गया।वीरेंद्र कुमार धुर्वे भानु मरावी प्रेम सिंह मसराम राजेंद्र , प्रितपाल शिवम रवि वीरेंद्र मोनिक प्रेम राजेंद्र शेर शिवराज लक्ष्मण सिंह शिवराज योगेश अक्षत प्रियांशु राजेश दुर्गेश रितु सुधीर अंकुश सेजल अंकिता गायत्री राजकुमार पप्पू सूर्यभान महालक्ष्मी अनिल बर्मन राजेश प्रियंका शिव कुमार काजल जतिन दीपक अनुज आदि ।