भाजपा मंडल अध्यक्ष शहपुरा व विद्यार्थी परिषद के अथक प्रयास से मिली सफलता…..
डिंडौरी/शहपुरा| शासकीय स्नातक महाविद्यालय शहपुरा जिला डिंडोरी में विगत कई वर्षों से बाउंड्री वाल अतिरिक्त क्लास रूम एवं अन्य सुविधाओं के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा लगातार मांग की जाती रही है जिस पर भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया ,प्रदेश महामंत्री पंकज तेकाम एवं मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा सहित वरिष्ठ जनों के द्वारा प्रभारी मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था जिस पर तत्काल ध्यान देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने महाविद्यालय में निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग के प्राक्कलन राशि रुपए 4 करोड़ 88 लाख की स्वीकृति प्रदान की है जिससे ऑडिटोरियम नवीन क्लासरूम एवं बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य किया जाएगा।