डिंडौरी/मेहंदवानी(रामसहाय मर्दन)| जिले के मेंहदवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की वारदातो को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के चार सदस्यों को मेंहदवानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी की गई सामग्री भी बरामद की गई है। गिरफ्तार किये गये चारो आरोपी मंडला जिले के निवासी बताये गये हैं। मेंहदवानी थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी ने बताया कि ग्राम कठौतिया में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में तथा अति पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) मुकेश अविन्द्रा के मार्गदर्शन में मेंहदवानी थाने की टीम द्वारा कार्रवाई की गयी है। बताया गया कि विगत माह दिसम्बर में ग्राम कठौतिया जो मेंहदवानी थाना क्षेत्र का मुख्य कस्बा है तथा थाने से महज 8 किमी दूर है तथा चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
चोरों ने मोबाइल दुकान, इलेक्ट्रानिक दुकानों के अलावा सेंट्रल बैंक को अपना निशाना बनाया। 23-24 दिसम्बर की रात्रि चोरों द्वारा कठौतिया स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में ताला तोड़कर अंदर घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संजय सिंह व एसडीओपी शहपुरा मुकेश अविन्द्रा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था। सेंट्रल बैंक से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोरों को पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों के पास से चोरी किये होम थियेटर, मोबाईल, ईयर फोन, हाथ घड़ी, ब्लूटूथ, साउंड बक्सा, डेटा कनेक्टर, गाड़ी टेप आदि इलेक्ट्रानिक सामान बरामद किया गया है। साथ ही घटना में उपयोग की गई मोटर सायकल भी जब्त की गयी है।
— मोहगांव मंडला के है आरोपी…..
पकड़े गये आरोपितों में श्रवण कुमार उर्फ सरवन मलगाम पिता भवरसिंह मलगाम उम्र 20 वर्ष, दीपक उर्फ छुटकी पड़वार पिता सुंदर दास पडवार उम्र 24 वर्ष, कमलेश परते पिता ब्रजलाल परते उम्र 18 वर्ष, महेन्द्र कुमार मलगाम पिता चन्द्र सिंह मलगाम उम्र 28 वर्ष सभी निवासी ग्राम खाल्हेगिठोरी थाना मोहगांव जिला मंडला है। पुलिस द्वारा चारो आरोपियों के विरुद्ध को चोरी का मामला दर्ज किया है तथा चारो आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी, उपनिरीक्षक प्रशंसा टाडिया, सहा उपनिरीक्षक सुनील पटेल, अनिल उसराठे, प्रधान आरक्षक कमलेश भवेदी, आरक्षक विकास पटैल, कमलेश मरावी, अवशीष पटेल, अनिल मेश्राम, आकाश अहिरवार, मुकेश शामिल रहे।