डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के मार्ग निर्देशन में आज दिन दिनांक 31/07/2022 को मनाए जा रहे मुस्लिम समुदाय के मोहर्रम त्योहार एवं आगामी आने वाले हिंदू त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए चौकी विक्रमपुर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें उपस्थित हिंदू मुस्लिम समुदाय एवं कस्बा के गणमान्य नागरिकों से त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने किसी व्यक्ति विशेष पर अनर्गल टिप्पणी ना करने वाद विवाद ना करने, समायोजन से पहले अनुमति लेकर सूचित करने के संबंध में समझाइश दी गई एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को जानकारी देकर पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने एवं राष्ट्र की शान तिरंगे की मर्यादा को बनाए रखते हुए इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने, साइकिल रैली प्रभात फेरी के संबंध में बताया गया। उक्त मीटिंग में तहसीलदार डिंडौरी गोविंद सलामें एवं चौकी प्रभारी अनुराग जामदार चौकी स्टॉप एवं लगभग 40 ग्रामीण उपस्थित थे।