डिंडौरी/शहपुरा|विकासखंड अंतर्गत ग्राम मानिकपुर में सरपंच कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच चौहान स्टेडियम में मानिकपुर और भानपुर के मध्य खेला गया,जिसमें भानपुर और मानिकपुर टीम ने भानपुर को 8 रन से हराकर खिताबी मुकाबले को अपने नाम किया मैन ऑफ द मैच मानिकपुर के पवन यादव मैन ऑफ द सीरीज पवन यादव रहे, प्रतियोगिता में लगभग 70 टीमों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया विजेता टीम को 15000 रुपय उपविजेता टीम को 7500 रुपय साथ ही शील्ड प्रदान किया गया। मैच के समापन समारोह में मुख्य अतिथि जवाहर सिंह ठाकुर, शिव नारायण बागवान, बस्तरा सरपंच सोनम मरावी, जगत लाल झारिया ,अर्जुन झारिया, रघुनाथ सिंह ठाकुर, गैंदलाल झारिया,विश्वनाथ झारिया, डॉक्टर बलराम सिंह उईके, बेनी झारिया,गिरवर झारिया, विश्वनाथ झारिया, सुनील झारिया, मुकेश झारिया, धर्मेंद्र असाटी, कन्हैया भगवान, रामकुमार बरमैया, मुकेश असाटी, सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक व क्रिकेट प्रेमी भारी संख्या में उपस्थित रहे।