डिंडौरी/शहपुरा| जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव के 25 पोषक गांव एवं अन्य ग्रामों से किसानों को प्रशिक्षण देकर,देवारण्य योजना के तहत 200 से ज्यादा किसानों को लगभग 1200 आमला के पौधे दिए गए,और सब्जी की बीज किसान स्वयं अपने खेत के मेंढ़ों या घर के समीप आंवले के पौधे लगाएंगे और सब्जी खेतों पर इस कार्यक्रम में शहडोल शंभूनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मुकेश तिवारी,जनजाति कल्याण केन्द्र प्रकल्प प्रबंधक जाम सिंह,प्रकल्प किसान समिति अध्यक्ष धर्म सिंह, शैलेश मिश्रा,भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष व जैविक कृषि प्रशिक्षक बिहारी लाल साहू दिलीप नंदा जी,प्रोजेक्ट फेलो नवल सिंह परस्ते,सहायक कमलेश झारिया की उपस्थिति में किया गया पौधे वितरण एवं सब्जी के बीज का पैकेट।