डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| जिले के जनपद पंचायत अमरपुर में जनपद सीईओ लोकेश कुमार नारनौरे की अध्यक्षता में सचिव एवं रोजगार सहायकों की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जहां एजेंडा बार समीक्षा प्रत्येक पंचायतों से की गई,मुख्यतः प्रधानमंत्री आवास , एवं जनमन के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत हो रहे आवेदनों का सत्यापन शीघ्रता से करने स्वच्छ भारत योजना के तहत हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए गए है। सचिव और रोजगार सहायकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति अटल पेंशन और सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा करवाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही मनरेगा के तहत मजदूर को अधिक से अधिक रोजगार दिए जाए जिसके लिए पर्याप्त काम चालू करे और निर्देश अनुसार नवीन कार्य की स्वीकृति प्राप्त कर ले के निर्देश दिए गए। मनरेगा के सभी पैरामीटर पर प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में उपस्थित मनरेगा सहायक यंत्री प्रियंका मार्डन मरावी ने सभी पंचायतों को चैकडैम स्टॉप डैम में कड़ी शटर लगाने तथा, बोरी बंधन करने के निर्देश दिए है। वही उपस्थित मनरेगा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी संजय उईके, ने मनरेगा के आगामी बजट पर सभी को आवश्यक निर्देश दिए है। पंचायत अधिकारी प्रेम सिंह आर्मी पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं समस्त उपयंत्री उपस्थित रहे।