डिंडौरी| मध्यप्रदेश सरकार राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश अनुसार जनपद शिक्षा केन्द्र करंजिया में विकलांग बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमें छात्रों द्वारा विभिन्न कलाकृतियों की प्रस्तुति दी गई जिसमें रंगोली निबंध चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें पूरे ब्लॉक के विकलांग बच्चों ने भाग लिया। जहां बच्चों ने अपनी कलाकृतियों को बिखेरा कुर्सी दौड़ का आयोजन भी किया गया। करंजिया बीआरसी अजय राय द्वारा विजेता छात्रों को पुरूषकृत किया गया। साथ ही ठंठ के शीजन को देखते हुए सभी छात्रों को स्वेटर वितरण किया गया। इस अवसर पर एकीकृत माध्यमिक विद्यालय जोगीग्वारा के प्रधानपाठक राम कुमार गर्ग, महेश सोनवानी सहित अनेक छात्रों और शिक्षकों ने उपस्थित रहे।