डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जनपद पंचायत डिंडौरी के क्षेत्र क्रमांक 19 के प्रत्याशी रजनी मंदे चुनावी दौड़ में थी जहाँ सबकी निगाहें टिकी हुई थी की जनता का आशीर्वाद किसको मिलेगा, लेकिन मतगणना के रुझानों ने तेजस्विनी स्व—सहायता समूह के सदस्य रही श्रीमती रजनी मंदे को निर्णायक जनादेश मिलता दिख रहा है। श्रीमती रजनी मंदे पहली बार जनपद सदस्य के लिए चुनाव लड़ रही थी, जिन्हें मतदाताओं का आशीर्वाद मिला है। क्षेत्र के हर पोलिंग बूथ में उनकी मौजूदगी उनकी लोकप्रियता बयान करती है। भले ही आधिकारिक घोषणा बाकी है पर रुझानों ने समर्थकों को उत्साहित कर दिया है। बता दे कि अभी सभी बूथों के आंकड़े आना शेष है पर अभी तक के प्राप्त आंकड़े काफी उत्साहजनक हैं। श्रीमती रजनी मंदे को सभी क्षेत्रीय समर्थकों व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी हैं।

