डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर और कसईसोडा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत विगत दिन गुरुवार को सुबह 6:00 बजे से ग्राम के सार्वजनिक स्थान एवं मुख्य मार्गों की साफ—सफाई की गई। जहां मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडौरी सीईओ निखिलेश कटारे की उपस्थिति में समस्त मुख्य मार्गों एवं मोहल्लों में साफ—सफाई का कार्य जन सहयोग से कराया गया। साथ ही दुकानदारों से डस्टबिन रखने एवं ग्राम वासियों से साफ—सफाई करने की अपील की गई।
जिसमें दोनों ग्राम के सरपंच,सचिव, पंच एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक दुकानदार ग्रामवासियों में साफ-सफाई को लेकर काफी उत्साह देखा गया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडोरी निखिलेश कटारे एवं जनपद का समस्त स्टाफ सहायक यंत्री, उपयंत्री, पंचायत इंस्पेक्टर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वय अधिकारी ब्लॉक समन्वयक अधिकारी उर्मिला तेकाम स्वच्छ भारत मिशन उपस्थित रहे।
Contents
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर और कसईसोडा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत विगत दिन गुरुवार को सुबह 6:00 बजे से ग्राम के सार्वजनिक स्थान एवं मुख्य मार्गों की साफ—सफाई की गई। जहां मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडौरी सीईओ निखिलेश कटारे की उपस्थिति में समस्त मुख्य मार्गों एवं मोहल्लों में साफ—सफाई का कार्य जन सहयोग से कराया गया। साथ ही दुकानदारों से डस्टबिन रखने एवं ग्राम वासियों से साफ—सफाई करने की अपील की गई।जिसमें दोनों ग्राम के सरपंच,सचिव, पंच एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक दुकानदार ग्रामवासियों में साफ-सफाई को लेकर काफी उत्साह देखा गया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडोरी निखिलेश कटारे एवं जनपद का समस्त स्टाफ सहायक यंत्री, उपयंत्री, पंचायत इंस्पेक्टर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वय अधिकारी ब्लॉक समन्वयक अधिकारी उर्मिला तेकाम स्वच्छ भारत मिशन उपस्थित रहे।